Enroll Your self

We provide the perfect education for your child every day

Welcome To Dr. Lohiya Mahila Mahavidhyalaya

Dr. Lohiya Mahila Mahavidhyalaya is a educational institution of higher learning in Faizabad.I hope this website will give you an insight in to our college and what we have to offer. This site is chiefly created to disseminate news and information about the College. It contains useful information regarding the College, various Facilities, activities and archives.OurCollege offers a wide variety of academic programmes designed to help people succeed in life and live a life of significance through education.

...

PRINCIPAL'S MESSAGE

सौंदर्य और पवित्रता की प्रतीक भगवान श्री राम चन्द्र जी की जन्मस्थली जनपद अयोध्या मुख्यालय से 20 किमी0 दूर 2010 में महिला सशक्तिकरण एवं महिला शिक्षा उत्थान के दृष्टिगत श्री विष्णु प्रताप यादव द्वारा स्थापित डॉ0लोहिया महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुचेरा, अयोध्या के प्राचार्य के रूप में मुझे अत्यंत खुशी    और जिम्मेदारी की अनुभूति हो रही है।
युगऋषि, तपोनिष्ठ दूरदर्शी समाजसेवी, डॉ0राममनोहर लोहिया जी के विचारों से अभिभूत स्नेह सलिला परम् बन्दनीया प्रबन्धक स्व0 सुषमा देवी (12दिसम्बर1974)    का यह साकार होता दिव्य स्वप्न है। यह उनकी तपश्चेतना का आध्यात्मिक प्रकाश    है। यह महाविद्यालय आम जनमानस में नव चेतना बिखेरने का कार्य कर रहा है।    यहाँ बालिकाओं की शैक्षिक आवश्यकताओं के साथ साथ आध्यात्मिक अभीप्साये     भी पूरी होगी।बालिकाओं के जीवन निर्माण के लिए भरपूर सुयोग एवं सुअवसर    जुटाए गए हैं।यहाँ पर अध्ययनरत,बालिकाएं अपनी उत्तम कल्पनाओं, उत्कृष्ट सोच    एवं श्रेष्ठ सपनों को बड़ी आसानी से साकार कर सकेंगी।

महाविद्यालय में बालिकाओं में प्रकृति यहाँ पर अध्ययनरत,बालिकाएं अपनी उत्तम कल्पनाओं, उत्कृष्ट सोच एवं श्रेष्ठ सपनों को बड़ी आसानी से साकार कर सकेंगी। महाविद्यालय में बालिकाओं में प्रकृति द्वारा प्रदत्त अन्तर्निहित शक्तियों का आत्मसाक्षात्कार कराकर अनुभवों को परिष्कृत एवं परिमार्जित कर श्रेष्ठतम नागरिक, समर्पित स्वयं सेविका, प्रखर राष्ट्र भक्त     एवं विषय विशेषज्ञ बनाने के साथ- साथ महामानव और देवमानव बनाना है, जिससे बालिकाओं में देवत्व के साथ-साथ धरती पर स्वर्ग के अवतरण का स्वप्न साकार हो सके।
महाविद्यालय के सभी पाठ्यक्रम राष्ट्र के भावी निर्माण को दृष्टि में रखकर संचालित किए जा रहे हैं,जिससे महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं का उद्देश्य सफलतापूर्वक पूर्ण हो सके।     यह महाविद्यालय न केवल अध्ययनरत बालिकाओं के लिए स्वावलंबन एवं रोजगार के अनेक अवसर जुटाएगा, बल्कि देश व संस्कृति के उत्थान एवं विश्वमानवता के कल्याण में इनकी भागीदारी भी सिद्ध करेगा।यहाँ का अध्ययन काल बालिकाओं के जीवन का स्वर्णिमकाल बनाने का अथक प्रयास किया जा रहा है।महाविद्यालय की सुचितापूर्ण, शैक्षिक वातावरण में आध्यात्मिक जीवन शैली से छात्राओं व प्रशिक्षणार्थियो की न् केवल अन्तर्निहित शक्तियां जागृत होंगी, बल्कि वे उनका सार्थक उपयोग भी कर सकेंगी।

डॉ0 एस0 पी0 शुक्ला
प्राचार्य
डॉ0लोहिया महिला पी0जी0 कॉलेज
कुचेरा, अयोध्या

PLAY & LEARN

Take a look into our day to day life here at Enfant Primary School

Document